नूरपुरबेदी नजदीक हुआ भयानक हादसा, सवां नदी में गिरा टिप्पर

punjabkesari.in Saturday, Oct 16, 2021 - 12:59 PM (IST)

नूरपुरबेदी (भंडारी): गांव सुआड़ा नजदीक पड़ती सवां नदी में एक टिप्पर के पलटने के कारण उसमें सवार नौजवान चालक और हैल्पर की पानी में डूबने से मौत हो गई है। पुलिस के पास दर्ज करवाए बयानों में मृतक के भाई जसवीर सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी गांव हीरपुर, थाना नूरपुरबेदी ने बताया कि उसका भाई मनजीत सिंह (25), जो भगजीत सिंह उर्फ भग्गी पुत्र किशन सिंह निवासी आनंदपुर साहिब के टिप्पर पर ड्राइवरी करता था और जिसने अपने टिप्पर पर अमरजीत सिंह (29) पुत्र तेला सिंह निवासी आनंदपुर साहिब मोहल्ला केसगढ़ साहिब को बतौर हैल्पर रखा हुआ था।

उसने बताया कि आज प्रातःकाल उसे गांव के व्यक्ति अर्जुन सिंह पुत्र सोम सिंह का फोन आया कि उसके भाई मनजीत सिंह का टिप्पर गांव सुआड़ा में सवां नदी में गिर गया है और जिसमें उसका हैल्पर अमरजीत सिंह भी उसके साथ ही था और उनके बारे कुछ भी पता नहीं चल रहा है। इस दौरान वह अपने कुछ संबंधियों व गांव के व्यक्तियों को साथ लेकर नदी पर पहुंचा और उनकी खोज करनी शुरू कर दी। काफी देर बाद जब उनको पानी में से बाहर निकाला और तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आगे वाली कानूनी कार्यवाही आरंभ कर दी है और मृतक चालक मनजीत सिंह और टिप्पर के हैल्पर अमरजीत सिंह के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए भाई जैता जी सिविल अस्पताल आनंदपुर साहिब में भेज दिया गया है। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News