सीवरेज पाइप बिछाने के चल रहे कार्य दौरान हुआ भयानक हादसा, 2 मजदूरों की मौत
punjabkesari.in Sunday, Dec 11, 2022 - 10:06 AM (IST)

समाना (शशिपाल/ अशोक): शनिवार सुबह नामधारी कालोनी (दर्दी कॉलोनी) में सीवरेज पाइप बिछाने के चल रहे कार्य के दौरान मिट्टी का एक बड़ा तोदा गिरने से गड्ढे में काम कर रहे 2 मजदूरों की दबने से मौत हो गई जबकि घायल हुए एक किशोर मजदूर को बचा लिया गया।
मृतकों की पहचान रमन कुमार (22) पुत्र चंद्र किशोर यादव निवासी गांव ईटाहड़ी (पूर्णिया) बिहार व मोहम्मद नूरल हुदा उर्फ खान जी (55) पुत्र मोहम्मद अली असगर निवासी गांव कुडवा (बिहार) के तौर पर हुई। इस दुर्घटना में मिट्टी में दबकर घायल हुए 16 वर्षीय किशोर मजदूर सौरभ कुमार निवासी बिहार को जीवित निकाल लिया गया। मामले के जांच अधिकारी सिटी पुलिस के ए.एस.आई. दलजीत सिंह ने बताया कि पिछले कई माह से चल रहे इस सीवरेज कार्य के दौरान शनिवार सुबह 9 बजे कार्यस्थल पर जमीन में लगभग 16-18 फुट गहरे गड्ढे में 8 मजदूर कार्यरत थे कि अचानक गड्ढे के ऊपर लगा मिट्टी का एक बड़ा ढेर गिर गया और काम कर रहे 3 मजदूर उस मिट्टी में दब गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here