पंजाब में भयानक सड़क हादसा, खौफनाक मंजर देख दहले लोग

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 12:30 PM (IST)

समराला (बिपन) : आज सुबह करीब साढ़े 8 बजे  चावा रोड पर गांव शमसपुर के पास एक मिनी बस और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जसकरण सिंह 29 वर्षीय निवासी रायपुर के रूप में हुई है। मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था और उसके पिता का देहांत हो चुका है। आसपास खड़े लोगों ने बताया कि चावा रोड पर गांव शमसपुर के पास एक फैक्ट्री से तेज रफ्तार से आ रही एक मिनी बस ने सामने साइड से आ रहे एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई।

उन्होंने यह भी बताया कि मिनी बस की टक्कर लगने से युवक मोटरसाइकिल से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन मिनी बस चालक मोटरसाइकिल को 50 मीटर तक घसीटता ले गया जिससे मोटरसाइकिल में आग लग गई। घटना की सूचना समराला पुलिस को दी गई और समरला पुलिस जांच में जुट गई। लोगों ने यह भी बताया कि युवक अपनी ड्यूटी पूरी करके मोहाली से रायपुर अपने घर जा रहा था और घर में अकेला कमाने वाला था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News