लुटेरों का आतंक: बंदूक की नोक पर बैंक कर्मी से नकदी लूट हुए फरार
punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 01:54 PM (IST)

तरनतारन : झबाल क्षेत्र में लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं और आए दिन कोई न कोई घटना लगातार हो रही है। ऐसी ही घटना गत रात्रि झबाल निवासी युवके के साथ हुई जोकि प्राइवेट बैंक में कार्यरत है। जब युवक घर लौट रहा था तभी कुछ हथियारबंद युवकों ने उसको घेर लिया।
झबाल थाने में दी गई लिखित शिकायत में लखविंदर सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी झबाल जो एक निजी बैंक में काम करता है, ने कहा कि रात करीब 10.30 बजे वह मोटरसाइकिल पर अपने घर आ रहा था, कि झबाल के पीछे मोड़ बाबा सिद्धाना के पास पिस्टल लिए मोटरसाइकिल पर सवार 3 युवकों ने उसे जबरन रोक लिया और पिस्टल के बल पर उससे 1800 रुपए नकदी व मोबाइल फोन छीन कर मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। बयानों के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। क्षेत्र के लोगों ने एसएसपी तरनतारन से पुरजोर मांग की है कि क्षेत्र में चल रहे नशे के कारोबार और डकैतियों को रोका जाए ताकि लोगों में फैला आतंक खत्म हो।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here