नहीं सेफ लुधियानवी : स्नैचरों का आतंक, रोजाना हो रही 3 FIR, शिकायतें इससे भी काफी ज्यादा
punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2023 - 03:45 PM (IST)

लुधियाना : घरों से बाहर निकलने वाले लुधियानवी कितने सुरक्षित हैं और कमिश्नरेट पुलिस उनकी सुरक्षा को कितनी गंभीरता से ले रही है, इस बात का अंदाजा यहां से ही लगाया जा सकता है कि शहर में रोजाना स्नैचिंग और लूट की 3 एफ.आई.आर. दर्ज की जा रही हैं। हालांकि हकीकत यह है कि आधे से ज्यादा मामलों में शिकायतकर्त्ता थानों के चक्कर लगाकर ही थक जाता है और उसकी एफ.आई.आर. दर्ज नहीं होती। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि रोजाना स्नैचिंग और लूट की वारदातों की गिनती इससे काफी ज्यादा होगी और पुलिस चोरों व स्नैचरों को पकड़ने के हर समय खोखले दावे करती नजर आती है। अगर हम पुलिस विभाग के आंकड़ों की बात करें तो साल 2023 के पहले 5 महीनों में स्नैचिंग और लूटपाट के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 432 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि साल 2022 में कुल 1182 मामले दर्ज हुए थे। आगे शहर में स्नैचिंग और लूट की वारदातों की गिनती में बढ़ौतरी होगी या फिर कमिश्नरेट पुलिस इन पर नकेल कस पाएगी, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
ये हैं लूट की हुई बड़ी वारदातें
-न्यू राजगुरु नगर में कैश कैरी करने वाली कंपनी सी.एम.एस. के ऑफिस में स्टाफ को बंधक बनाकर 8 करोड़ से ज्यादा की लूट जिसे पुलिस ने काफी जल्दी सुलझा लिया।
-जगराओं से आईलैट्स की क्लास लगाने ट्यूशन मार्कीट, मॉडल टाऊन में आए छात्र जसवंत सिंह से तेजधार हथियार के बल पर कार झपटकर ले गए लेकिन पुलिस ने कुछ दिनों में 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
-28 दिसम्बर 2022 को समराला चौक के पास क्रेटा कार का शीशा तोड़कर अंदर से 68 लाख की नकदी चुराकर ले गए। कार चंडीगढ़ के व्यापारी की थी जिसने अपने ड्राइवर को कलैक्शन के लिए भेजा था जो सड़क के किनारे कार खड़ी कर ग्राहक के पास गया था। इस मामले को पुलिस सुलझा नहीं पाई है।
घर को लॉक लगाकर जाना भी नहीं सुरक्षित
घर को लॉक लगाकर जाना भी इस समय सुरक्षित नहीं है, क्योंकि बंद पड़े घरों की भी कमिश्नरेट पुलिस सुरक्षा करने में नाकाम साबित हो रही है और चाहकर भी चोरियां रुकने का नाम नहीं ले रहीं।
साल 2023 के पहले 5 महीनों की बात करें तो पुलिस ने 103 चोरी के मामले दर्ज किए है। इनमें दुकानों में हुई चोरियों की गिनती भी शामिल है। वहीं इन आंकड़ों के अलावा जून महीने में भी शहर में रोजाना एक से दो चोरी की वारदातें सामने आई हैं जिसकी गिनती इनसे अलग है। गर्मियों की छुट्टी मनाने गए लोगों के लिए जून का महीना भारी रहा और इस महीने चोरों की चांदी रही। वहीं कमिश्नरेट पुलिस जैसे हाथ पर हाथ धरे बैठी रही।
ठगी का भी हर रोज सामने आ रहा एक मामला
लोगों से होने वाली ठगी की बात करें तो औसतन रोजाना कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से एक मामला दर्ज किया जाता है। साल 2023 के 5 महीनों में 132 मामले दर्ज किए गए,जबकि साल 2022 में 301 मामले दर्ज किए गए थे। इन मामलों से आई.टी. एक्ट या ऑनलाइन ठगी के मामले अलग हैं। उनकी गिनती इससे भी ज्यादा होगी।
वर्ष 2022 व 2023 के पहले 5 महीनों में दर्ज मामलों का विवरण
घटना वर्ष 2022 वर्ष 2023
घरों में चोरी 301 103
स्नैचिंग और लूट 1182 432
धोखाधड़ी 341 132
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here