शहर में चोरों का आतंक जारी, मोबाइल शॉप को बनाया निशाना
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 05:47 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_43_372328027mobileshoprobbery.jpg)
दीनानगर (हरजिंदर गोराया) : थाना दीनानगर के अंतर्गत आते इलाके में हर रोज बढ़ रही चोरी की वारदातों के कारण लोगों में चोरों के डर का माहौल पाया जा रहा है, जिसका उदाहरण यह है कि बीती रात दीनानगर के सिंघोवाला रोड पर स्थित एक मोबाइल शॉप को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। यह घटना दुकान के सामने लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए दुकान मालिक ने बताया कि वह रोजाना की तरह शाम को अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था। जब वह सुबह सैर कर रहा था तो उसे किसी का फोन आया कि आपकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं। जब उसने दुकान के अंदर जाकर देखा तो चोर दुकान से एक इन्वर्टर बैटरी, मोबाइल से संबंधित अन्य सामान और 15 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए थे, जिससे उसे करीब 35 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। इस संबंध में दीनानगर पुलिस को सूचित कर दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरी घटना की जांच की। दुकानदार ने मांग की है कि सी.सी.टी.वी. में चोरी करता हुआ हुए कैद हो गया, उसकी पहचान कर उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here