आतंकी हमले के इनपुट: पंजाब में 3 दिन तक चलेगा सर्च ऑपरेशन, तीन जिलों में भेजी आर्म्ड Forces

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 12:35 PM (IST)

जालंधर। सुरक्षा एजेंसियों से लगातार मिल रहे आतंकी इनपुट के बाद पंजाब पुलिस ने पठानकोट, गुरदासपुर और बटाला में तीन दिन तक स्पैशल सर्च ऑपरेशन करने का निर्णय लिया है। पुलिस प्रशासन ने इस बाबत सभी अधिकारियों को एक पत्र जारी कर 11 से 13 अक्टूबर तक सर्च ऑपरेशन चलाने और सचेत रहने के आदेश जारी किए हैं।PunjabKesari

सुरक्षा एजेंसियों से पंजाब में आतंकी घुसपैठ और हमलों के लगातार इनपुट आ रहे हैं। ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि आतंकी कभी भी किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इनपुट आने के बाद आतंकी माड्यूल्स का पर्दाफाश करने और उन्हें सलाखों के पीछे धकेलने के लिए राज्य पुलिस ने भी कमर कस ली है। उक्त तीनों जिलों में सुबे की आर्म्ड फोसिज को स्पैशल सर्च ऑपरेशन के आदेश जारी होने के बाद सैकड़ों की तादाद में सुरक्षा बल तीनों जिलों के लिए रवाना हो गए हैं।PunjabKesari 

खुफिया एजेंसियों से लगातार मिल रही इनपुट और जैश-ए-मोहम्मद से मिले धमकी भरे पत्र के बाद पठानकोट को हाई अलर्ट पर घोषित किया गया है। बताया जा रहा है कि पठानकोट का मामून मिलिट्री स्टेशन, माधोपुर कैंट और पठानकोट एयरबेस आतंकियों के निशाने पर है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद पठानकोट समेत पंजाब के अन्य जिलों में किसी बड़े फिदायीन हमलों की फिराक में हैं। इसके चलते पंजाब के सबसे संवेदनशील जिला पठानकोट में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Related News