विदेश से चलाए जा रहे आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश, 3 आरोपी हथियारों सहित गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 08:57 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_13_12_128851537mionrarrestwithpistol.j.jpg)
अमृतसर (संजीव): अमृतसर पुलिस की सी.आई.ए. टीम ने थाना सदर पुलिस की टीम के सहयोग से विदेश में रह रहे आतंकी हैप्पी पाशिया के चलाए जा रहे आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए अजनाला व राजासांसी इलाके से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ लाभा पुत्र मनजीत सिंह, निवासी जगदेव कलां, अमृतसर, करणदीप सिंह उर्फ करण पुत्र हरजिंदर सिंह, निवासी जगदेव कलां, अमृतसर व बूटा सिंह पुत्र सतनाम सिंह, निवासी मुकाम, अमृतसर के रूप में हुई।
जांच के दौरान पता चला कि हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पाशिया जो फिलहाल विदेश में रह रहा है। पंजाब के सीमावर्ती जिलों में आतंकी मॉड्यूल चला रहा था। उन्होंने गिरफ्तार आरोपियों को गुमराह किया और अपने निर्देश पर उन्हें अवैध गतिविधियों की ओर मोड़ दिया।
जांच के दौरान यह भी पता चला कि गिरफ्तार आरोपी बूटा सिंह का भाई दुबई में रहता है, जहां हैप्पी पाशिया भी समय-समय पर मौजूद रहा है। इस संपर्क के माध्यम से बूटा सिंह, लवप्रीत सिंह (लाभा) व करणदीप सिंह (कर्ण) ने सोशल मीडिया के माध्यम से हैप्पी पाशिया से संपर्क बनाया। हैप्पी पाशिया ने उन्हें उच्च तकनीक और आटोमेटिक हथियारों से लैस करवाया और वित्तीय सहायता भी प्रदान की। बूटा सिंह व लवप्रीत सिंह (लाभा) द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने अजनाला व राजासांसी इलाकों से एक ए.के.-47 राइफल (04 राउंड) और एक पिस्तौल (05 राउंड) बरामद किए हैं।