आतंकी पन्नू की वीडियो ने फिर मचाया हड़कंप, पढ़ें अब किसे बना रहा टारगेट

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 01:31 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के नकोदर में किसान हल खालिस्तान, खालिस्तान रेफरेंडम की वोट लॉस एंजिल्स 23 मार्च को होगी जिसके लिए सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने पंजाब के लोगों को फिर एक वीडियो के जरिए संदेश दिया है जिससे हड़कंप मच गया है। उसने कहा कि अमृतसर में उतरे अमेरिकी सैन्य विमान का उद्देश्य खालिस्तान समर्थक सिखों में आतंक फैलाना था। 

terrorist pannu

वीडियो में पन्नू ने कहा कि आज पंजाब के नौजवानों ने जब भारतीय दहशतगर्द का हकूमत मोदी अमेरिका प्रेजिडेंट ट्रंप के साथ मुलाकात कर रहा है तब खालिस्तान रेफोरेंडम के पोस्टर व बैनर स्टेट पब्लिक स्कूल, गुरु नानक नेशनल कॉलेज, डॉ. अंबेडकर चौक, आदर्श नगर नकोदर में लगाए हैं जिसमें भिंडरा वाले की तस्वीर शामिल है। उसने कहा कि जो अमेरिका मिलिट्री का जहाज पहला अमृतसर लगाया गया था उसे दोबारा उतारने के लिए जो नया जहाज लेकर आ रहा उससे पहले अमेरिका व पूरे पंजाब को संदेश है कि पंजाब का हर सिख जो पंजाब को भारत से आजाद करवाना चाहता है या पंजाब को लेकर आजादी की मुहिम चलाएगा उसे अमेरिका, कनाडा, यू.के. व यूरोप में राजनीतिक शरण मिल सकती है। 

पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह की हत्या को याद करते हुए पन्नू ने मौजूदा पंजाब के सीएम भगवंत मान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी सियासी मौत की शुरूआत हो चुकी है। अगर वह खालिस्तान रेफरेंडम के पोस्टर व बैनर लगा सकते हैं तो रॉकेट भी उठा सकते हैं लेकिन सिख फॉर जस्टिस पंजाब को आजाद करवाने के लिए हथियार कलम का उठा रही है।

बता दें कि भारतीयों के अमेरिका से डिपोट्र होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त व्हाइट हाउस में मौजूद हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी मुलाकात चल रही है जिस पर आतंकवादी पन्नू भड़का हुआ है। दोनों नेताओं ने विस्तृत बातचीत से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कई विषयों पर प्रेस के सवालों के जवाब दिए। पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को तीसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने की बधाई दी तो वहीं ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना दोस्त बताया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News