Punjab : इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में धमाका, आग की लपटों से मचा हड़कंप
punjabkesari.in Friday, Aug 22, 2025 - 07:30 PM (IST)

मोगा : आजकल वैसे इलैक्ट्रिक वाहनों का उपयोग ज्यादा होने लगा है, लेकिन पंजाब के मोगा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जान आप दंग रह जाएंगे। दरअसल मोगा के परवाना नगर गली नंबर 1 में एक हादसा हो गया जब घर में खड़ी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी चार्जिंग दौरान ब्लास्ट हो गई। चार्जिंग के दौरान अचानक हुए ब्लास्ट से आग भड़क गई। आग की लपटों ने पास में खड़ी एक बुलेट मोटरसाइकिल को भी अपनी चपेट में ले लिया।
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश की, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग को पूरी तरह बुझाया। फायर ब्रिगेड कर्मचारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें करीब 4 बजे सूचना मिली थी। आग लगने का कारण इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट में हुई है। हादसे में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी और बुलेट मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर राख हो गईं। साथ ही, घर की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए।