दूसरे राज्यों से वापिस आ रहे लोगों की टेस्टिंग पंजाब के लिए बड़ी चुनौती

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2020 - 04:26 PM (IST)

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पंजाब के सामने एक ओर बड़ी चुनौती आ गई है। राजस्थान से 61 बसों में 152 विद्यार्थियों और पंजाब के 2900 मज़दूरों को लेकर वापिस आ रहे है। इन सभी की टेस्टिंग पंजाब के लिए बहुत बड़ी चुनौती साबित हो रही है। टेस्टिंग को लेकर पहले ही राज्य सरकार को विपक्ष से आलोचना सुनने को मिल रही है। बता दे कि पंजाब में कोरोना वायरस के मामले 300 से अधिक हो गए है। 

लॉकडाउन के बाद ये लोग राजस्थान में फंसे हुए थे। इसी के साथ प्रशासन की लापरवाही के कारण नांदेड़ से वापिस आए अभी तक 11 सिक्ख श्रद्धालुओं के  कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस के बाद उन को अलग -अलग आइसोलेशन में भेजा गया। इसी को देखते हुए पंजाब सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वाले सभी लोगों की टेस्टिंग और क्वारंटाइन के निर्देश जारी कर दिए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News