मोटरसाइकिल खरीदने आए शख्स का कारनामा, आंखों के सामने की यह हरकत

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 12:53 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): सोशल मीडिया की एक बहुचर्चित साइट पर मोटरसाइकिल बिक्री करने के लिए गए विज्ञापन उपरांत खरीदार बनकर आया नौसरबाज युवक मोटरसाइकिल मालिक के साथ धोखाधड़ी कर उसका वाहन उसकी आंखों के सामने चला कर मौके से फरार हो जाने का अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। प्रकरण संबंधी थाना सदर फगवाड़ा की पुलिस ने मनजोतप्रीत सिंह पुत्र स्व. जसवीर सिंह वासी मकान नंबर 86 ताज कॉलोनी हदियाबाद की शिकायत पर अंकित वासी कपूरथला के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस केस दर्ज किया है। मनजोत प्रीत सिंह ने बताया किया है कि सोशल मीडिया पर उसने मोटरसाइकिल बिक्री करने के लिए विज्ञापन दिया था। इसके उपरांत उसके साथ अंकित वासी कपूरथला ने संपर्क किया और कहा कि वह फगवाड़ा मोटरसाइकिल खरीदने के लिए आ रहा है।

फगवाड़ा पहुंच अंकित ने उसको कहा कि वह मोटरसाइकिल की टैस्ट ड्राइव करना चाहता है और जैसे ही उसने मोटरसाइकिल उसे सौंपा तो वह मौके से उसकी आंखों के सामने वाहन लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपी अंकित की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News