रिश्ते हुए तार-तार, मामूली विवाद ने लिया भयानक रूप
punjabkesari.in Sunday, Apr 03, 2022 - 10:49 AM (IST)

लोहिया खास (हर्ष): गांव म्यानी में जमीन की माप दौरान रिश्तेदारों में आपसी लड़ाई-झगड़ा होने का मामला सामने आया है। लड़ाई में घायल हुए बगीचा सिंह पुत्र संता सिंह निवासी राजेवाल थाना शाहकोट, जो सिविल अस्पताल लोहियां में उपचाराधीन हैं, ने बताया कि वह पंजाब पुलिस में बतौर हवलदार तैनात हैं। उसकी अपने मामा और उनके पुत्रों के साथ जमीन की बांट को लेकर गांव के मुखबिर व्यक्तियों की तरफ से माप किया जा रहा था।
यह भी पढ़ेंः भाजपा के 42वें स्थापना दिवस को लेकर PM मोदी इस तारीख को करेंगे वर्करों को संबोधन
उसने कहा कि उनके रिश्तेदारों प्यारा सिंह पुत्र बग्गा सिंह, रजविन्दर सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी राजेवाल समेत उनके और मामा के पुत्रों ने उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। उसके सिर और दाढ़ी केस खींच कर बेअदबी भी की है जिसकी उसने थाना लोहिया में लिखित शिकायत दे दी है। इस संबंधित गांव म्यानी के पूर्व सरपंच मलकीत सिंह ने फोन पर बताया कि इनके पिता द्वारा अपने 5 पुत्रों के बराबर ही एक बहन को जमीन दे दी।
यह भी पढ़ेंः मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ई.डी. ने पंजाब पुलिस के पूर्व एस.एस.पी. की सम्पत्ति की अटैच
पिता का आदेश पांच भाइयों ने भी मान लिया। वह गांव के अन्य मुखबिरों के साथ इनकी जमीन की माप करवा रहे थे कि उक्त भांजे की तरफ से जमीन की माप मौके एक-एक फुट को लेकर लड़ाई करनी शुरू कर दी, जिस कारण बहसबाजी हो गई। उधर लोहिया के थाना प्रमुख रजिन्दर सिंह मिन्हास ने बताया कि शिकायत संबंधित जांच की जा रही है, जल्दी ही सच्चाई सामने आ जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here