हाईकमान के नुकतों पर हरकत में कैप्टन, अब किसानों को 8 घंटे बिजली सप्लाई के लिए किया बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Saturday, Jun 26, 2021 - 05:28 PM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): भूमिहीन खेत मजदूरों के लिए 560 करोड़ जल्द जारी करने की घोषणा के बाद अब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने किसानों को 8 घंटे बिजली देने के लिए 500 करोड़ रुपए जारी करने का ऐलान किया है। दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री का यह लगातार दूसरा बड़ा ऐलान है। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री हाईकमान के सुझाए नुकतों को लेकर काफी हरकत में हैं। ऐसा इसलिए है कि हाईकमान ने जो नुकते दिए हैं, उनमें बिजली से जुड़ा नुकता भी शामिल है। इस ऐलान से पहले तक की स्थिति यह है कि पंजाब में बिजली कट से हाहाकार मचा हुआ है। पटियाला, मोगा, बङ्क्षठडा, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, बरनाला सहित कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसके चलते ‘आप’ से लेकर अकाली दल व अन्य विपक्षी दल भी खासे आक्रामक हो गए हैं।
विभाग बिना देरी जारी करेगा 500 करोड़ का फंड : मनप्रीत
मुख्यमंत्री ने बिजली आपूॢत की स्थिति का जायजा लेने के लिए उच्च स्तरीय बैठक की। पी.एस.पी.सी.एल. को बिजली की कमी पूरी करने के लिए जरूरत पडऩे पर किसी भी कीमत पर बिजली खरीदने के भी आदेश दिए हैं। वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने भरोसा दिया कि विभाग बिना देरी के 500 करोड़ का फंड जारी करेगा। पी. एस. पी. सी. एल. के अधिकारियों ने बताया कि कोविड महामारी के संकट दौरान एक साल में उपभोग व राजस्व वसूली में कमी आने के कारण वित्तीय संकटों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अब फंड जारी होने से राहत मिलेगी।
‘नशे के खिलाफ साप्ताहिक जागरूकता कार्यक्रम आज से’: शनिवार को मुख्यमंत्री नशे के खिलाफ साप्ताहिक जागरूकता कार्यक्रम का आगाज करेंगे। नशे के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर मुख्यमंत्री 26 जून को रा’यभर के स्कूल व कालेज स्तर पर इस मुहिम का आगाज करेंगे। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री इस दौरान राज्य की तरफ से नशे व तस्करी के खिलाफ उठाए गए कदमों का लेखा-जोखा साझा करेंगे। हाईकमान ने अपने नुकतों में पंजाब के भीतर नशे पर अंकुश लगाने का भी सुझाव दिया है।