होशियारपुर में 5 साल के मासूम की हत्या का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, याचिका दायर

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 06:15 PM (IST)

होशियारपुर : पंजाब के होशियारपुर जिले में पांच साल के मासूम बच्चे की रेप-हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है और अब यह मामला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। एडवोकेट डॉ. गौरव अरोड़ा ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से मामले की सुनवाई कराने और आरोपी को कड़ी से कड़ी सज़ा  फांसी देने की मांग की है।

अदालत में दाख़िल याचिका में कहा गया है कि इस तरह के जघन्य अपराध समाज के लिए एक चुनौती बन चुके हैं। ऐसे मामलों में त्वरित सुनवाई और सख्त सज़ा ही अपराधियों के लिए निवारक कदम साबित हो सकती है।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते होशियारपुर में एक प्रवासी मज़दूर ने पांच साल के बच्चे के साथ दरिंदगी की और फिर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद से इलाके में तनाव फैल गया और लोगों में आक्रोश फूट पड़ा। मासूम के माता-पिता ने आरोपी को सार्वजनिक रूप से फांसी देने की मांग की है।

घटना के बाद न्याय की मांग को लेकर पंजाब के कई जिलों में बड़े पैमाने पर विरोध मार्च निकाले गए। इन प्रदर्शनों में “प्रवासी भगाओ, पंजाब बचाओ” जैसे नारे भी लगे, जिससे ‘पंजाबी बनाम प्रवासी’ विवाद गहराने लगा। आंदोलन को कई निहंग संगठनों ने भी समर्थन दिया। राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर बढ़ते दबाव के बीच मामले को जल्द से जल्द अंजाम तक पहुंचाने की मांग हो रही है। लोगों का कहना है कि देरी से न्याय अपराधियों के हौसले बुलंद करता है। अब जबकि मामला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंच चुका है, लोगों की निगाहें अदालत के फैसले पर टिकी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News