Jalandhar : दुकानदार द्वारा दंपति से मारपीट किए जाने के मामले में बड़ी Update
punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2024 - 05:37 PM (IST)
जालंधर : गत दिवस भगवान वाल्मीकि चौक के पास दुकानदार द्वारा दंपति के साथ मारपीट की गई, जिस संबंधी अब एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे दुकानदार दंपति पर गलत शब्दों का प्रयोग कर रहा है और महिला के साथ मारपीट कर रहा है। हालांकि दुकानदार ने इस मामले पर यह बयान दिया है कि उसने महिला पर गुस्से में इसलिए हमला किया क्योंकि महिला ने उसकी दस्तार पर हाथ डाला था। इस पूरे मामले में बेशक पुलिस ने आरोपी दुकानदार दिलप्रीत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन महिला के साथ बीच सड़क ऐसे मारपीट होने पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
बता दें कि काला सिंघा रोड़ की रहने वाली महताब और सरदार अहमद ने आरोप लगाए थे कि वह दुकान पर जूते का साइज बदलवाने के लिए गए थे। जहां दुकानदार द्वारा दंपति के साथ गलत शब्दावली का प्रयोग किया गया। जिसके बाद दोनों के साथ मारपीट की गई। वहीं देर रात थाना 4 के बाहर दिलप्रीत के परिजनों और अन्य दुकानदारों द्वारा प्रदर्शन किया गया। उनका कहना है कि पुलिस ने दूसरे पक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।