इस जिले की केंद्रीय जेल फिर सुर्खियों में, बरामद हुआ यह अवैध सामान
punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 05:45 PM (IST)

तरनतारन (रमन) : करोड़ों की लागत से बने हाईटेक सेंट्रल जेल श्री गोइंदवाल साहिब में जेल प्रशासन द्वारा चलाई मुहिम दौरान 5 मोबाइल फोन, 2 सिम, 1 डाटा केबल, 3 जुगाड़ू चार्जर, 1 हेड फोन, 3 ईयर फोन मिले और 40 बीड़ियां बरामद हुई। इस संबंध में श्री गोइंदवाल साहिब थाने की पुलिस ने तीन लोगों को नामजद कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए एस.पी. इन्वेस्टीगेशन विशालजीत सिंह ने बताया कि श्री गोइंदवाल साहिब के सहायक सुपरिटेंडेंट साजन सिंह और किरपाल सिंह द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि 7 फरवरी को चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान जेल में बंद कैदी प्रितपाल सिंह पुत्र दिलबाग सिंह निवासी रामपुर भूतविंड जिला तरनतारन, आशीष सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी राजासांसी जिला अमृतसर और भिंडर सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह निवासी मल्लियां अमृतसर 5 मोबाइल फोन, 2 सिम, 1 डाटा केबल , 3 जुगाड़ू चार्जर, 1 हेड फोन, 3 ईयर फोन, 40 बीड़ियां बरामद की। उन्होंने बताया कि आरोपियों के अलावा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना श्री गोइंदवाल साहिब में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here