जेल में चंद दिन काटने वाले नागरिक की चिट्ठी ने अंदर चल रहे अपराधिक धंधे से मुख्यमंत्री को करवाया रूबरू

punjabkesari.in Saturday, Jul 03, 2021 - 01:20 PM (IST)

लुधियाना (स्याल): अपनी नाकामियों और लापरवाहियों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले केन्द्रीय जेल ताजपुर रोड का जेल प्रशासन अब एक नई  चिट्ठी से एक बार फिर से चर्चा में आ गया है, जिसमें जेल की चार दीवारी के पीछे लगातार हो रही आपराधिक व नशे की गतिविधियों के बारे में तह तक जानकारी दी गई है, जो किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि एक ऐसे शस ने लिखी है जो हाल ही में एक छोटे से मामले में चंद दिनों के लिए जेल में दिन काट कर आया है। परम वालिया निवासी खन्ना ने जेल का कथित चिट्ठा खोलते हुए मुख्यमंत्री को पत्र में बताया है कि जिस जेल में अधिकारी कैदियों को हर सुविधा देने के दावे करते हैं, दरअसल वहां नर्क का माहौल है, यहां तक कि कैदियों के बैठने सोने तो क्या खाने तक के लिए बर्तन नहीं हैं। 

मुख्यमंत्री कार्यालय से मिल रहा है बड़ी कार्रवाई या जांच का इशारा 
सूत्रों अनुसार चंद दिन जेल में रहकर आये परम वालिया की चिट्ठी मिलने के बाद मुयमंत्री कार्यालय में भी बड़ी गहनता से चर्चा चल रही है, क्योंकि जो परम वालिया दावा कर रहे हैं, उससे तो जेल में मानवीय अधिकारों का भी हनन होने की कथित सूचना मिल रही है। ऐसे में मुयमंत्री के कार्यालय किसी व्यापक जांच का इशारा मिल रहा है, जिसमें लुधियाना सैंट्रल जेल में व्यापक स्तर पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है, इस पर बेशक आखिरी फैसला मुयमंत्री कार्यालय ने ही लेना है जो स्टेट सैक्रेटरी के पास भी पहुंची है, पर अगर चुनावी साल में इस तरह से जेल जैसे विभाग की खामियां इस प्रकार से चिीयों के जरिये सामने आयेंगीं तो क्या इससे राय सरकार की कार्यप्रणाली व जेल प्रशासन की जवाब देही पर आम जनता द्वारा सवाल नहीं उठेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News