विवादों में घिरा शहर का मशहूर Travel Agent, जानें क्या है होश उड़ा देने वाली खबर

punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 05:30 PM (IST)

बठिंडा (विजय): बठिंडा में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने एक युवक को यू.के. भेजने का झांसा देकर उसके परिजनों के साथ 22 लाख रुपये की ठगी करने वाले आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

धर्मवीर सिंह निवासी बठिंडा ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसने अपने लड़के को यू.के. भेजने के लिए आरोपियों सुखविंदरपाल कौर निवासी अबोहर, सुखविंदर सिंह निवासी खोटे जिला मोगा, मनिंदर सिंह निवासी सिरसा, राइजिंग ओवरसीज के पार्टनर अमरीक सिंह के साथ संपर्क किया। आरोपियों ने उससे इस काम के लिए 22 लाख रुपये ले लिए लेकिन उसके लड़के को निर्धारित समय पर यू.के. नहीं भेजा। बाद में आरोपियों ने उसके पैसे वापिस करने से भी इंकार कर दिया। इस काम में बीगल एजूकेशन की मुलाजिम कोमल तथा एक अन्य व्यक्ति गुरप्रीत सिंह ने भी आरोपियों का साथ दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उक्त आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है व अगली कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News