अंडर ग्राऊंड केबल बिछाने वाली कंपनी ने तोड़ी सीवरेज की पाइप, कमिश्नर के पास पहुंची शिकायत

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2024 - 01:55 PM (IST)

लुधियाना, (हितेश): अंडर ग्राऊंड केबल बिछाने वाली कंपनी द्वारा माडल ग्राम में सड़क के साथ सीवरेज की पाइप तोडने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पूर्व पार्षद ममता आशु द्वारा नगर निगम कमिश्नर को शिकायत की गई है। जिसके मुताबिक अंडर ग्राऊंड केबल बिछाने वाली कंपनी द्वारा नगर निगम से मंजूरी लेने का दावा किया जा रहा है। लेकिन उसके मुलाजिम इस संबंध में नक्शा नही दिखा पाए, जिसमें एरिया मार्क किया होता है।

PunjabKesari

पूर्व पार्षद के मुताबिक कंपनी द्वारा ठीक हालत वाली सड़क व इंटरलॉकिंग टाइल्स वाले फुटपाथ को तोड़ने के साथ ही नीचे से गुजर रही सीवरेज की लाइन को भी नुकसान पहुंचाया गया है। जिसे लेकर संपर्क करने पर जोन डी की बी एंड आर ब्रांच के एस डी ओ के पास कोई संतोषजनक जवाब न होने की बात भी पूर्व पार्षद ने कही है। नगर निगम द्वारा जोन डी के कुछ इलाकों में अंडर ग्राऊंड केबल बिछाने की मंजूरी दी गई है। लेकिन शिकायत मिलने पर काम रोक दिया गया है और चेक किया जाएगा कि जिस इलाके की मंजूरी दी गई है, वहीं पर काम हो रहा है या नही। इसी तरह कंपनी को ही सीवरेज लाइन की रिपेयर करने के लिए बोला जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News