पंजाब के इन इलाकों में खुले स्कूल, लेकिन बच्चों की राह अब भी मुश्किल, चौंकाने वाली तस्वीरें आई सामने

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 12:46 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह, गोराया): बाढ़ के बाद, पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार आज स्कूल खुल गए हैं, लेकिन आज जब सीमावर्ती इलाकों के स्कूलों का निरीक्षण किया गया, तो ज्यादातर स्कूलों में पानी भरा हुआ था। स्कूलों की हालत बेहद ही खस्ता हो रखी है।

PunjabKesari

सारा रिकॉर्ड व स्कूल का अन्य सामान बुरी हालत में हैं। वहीं, अगर साफ-सफाई की बात करें, तो स्कूलों की सफाई के मामले में भी हालात बेहद खराब हैं, जिसके चलते अगले 5 से 7 दिनों तक बच्चों का स्कूल आना संभव नहीं है, क्योंकि स्कूलों की स्थिति पर नजर डालें तो स्कूलों में जगह-जगह पानी जमा है। कई स्कूलों में अभी भी पानी जमा है, जिसके चलते स्कूल स्टाफ अपने पैसे खर्च करके स्कूलों की सफाई करवा रहा है, लेकिन बच्चों का स्कूल आना अभी भी नामुमकिन है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि, पिछले दिनों से रावी नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण दीनानगर विधानसभा क्षेत्र और गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक समेत पंजाब के कई अन्य जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। इससे लोगों को भारी नुकसान हुआ है, साथ ही लोगों को अपने पशु और कई घरेलू सामान भी गंवाने पड़े हैं। रावी नदी से लगभग 7 से 8 किलोमीटर दूर स्थित गांवों तक जाने वाले रास्ते भी बंद हो गए हैं और इन गांवों में लोगों के घरों में पानी घुसने से बेहद खराब स्थिति पैदा हो गई है, जिसके चलते प्रशासन सातों गांवों में छुट्टियां बढ़ा सकता है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि हाल ही में पंजाब सरकार ने पंजाब के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में आज तक की छुट्टियों की घोषणा की थी। ऐसे में आज सुबह पंजाब सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार सोमवार से पंजाब के स्कूलों में शिक्षक पहुंचेंगे और स्कूलों की पूरी स्थिति का जायजा लेंगे, जिसके बाद मंगलवार से विद्यार्थी भी स्कूलों में पहुंचेंगे और कक्षाएं सामान्य रूप से शुरू हो जाएंगी।  

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News