नगर निगम और शहर के हालात काफी खराब, नए कमिश्नर के सामने हैं कई चैलेंज

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 12:41 PM (IST)

जालंधर : पिछले लंबे समय से नगर निगम जालंधर का सिस्टम अत्यंत बिगड़ा हुआ है जिस कारण शहर की हालत भी अच्छी नहीं है। पूर्व निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश ने शहर और निगम की हालत को सुधारने के कई प्रयास किए परंतु इसी दौरान उनका तबादला कर दिया गया। अब नए कमिश्नर डॉ. ऋषि पाल सिंह के सामने शहर को सुधारने और निगम का सिस्टम ठीक करने के मामले में असंख्य चुनौतियां हैं। देखना होगा कि नए निगम कमिश्नर कब तक इन पर काबू पाते हैं।

हर बरसात में डूब जाता है शहर

पिछले कई सालों से जालंधर निगम के अधिकारियों ने सड़कों किनारे पानी की निकासी के लिए बनी रोड गलियों की सफाई ही नहीं करवाई है जिस कारण जरा-सी बरसात के बाद सारा पानी सड़कों और गलियों में खड़ा हो जाता है जो कई-कई घंटे और कई दिन नहीं निकलता। पानी की निकासी का सिस्टम ठीक न होने के कारण ज्यादा बरसात होने पर शहर डूब-सा जाता है परंतु निगम अधिकारियों पर इस स्थिति का कोई असर नहीं।

कंट्रोल नहीं हो पा रही कूड़े की समस्या

PunjabKesari

पिछले कमिश्नर अभिजीत कपलिश ने शहर में से कूड़े की समस्या खत्म करने के लिए प्राइवेट ठेकेदारों को काम पर लगाया था और सेनिटेशन विभाग में भी उथल पुथल करके सारा काम इंजीनियरों के हवाले कर दिया था परंतु इसके बावजूद शहर में से कूड़े की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही। इस समय वरियाणा डम्प के हालात भी अच्छे नहीं है और शहर के तमाम डंप स्थानों पर काफी मात्रा में कूड़ा आ रहा है। प्लास्टिक पर प्रतिबंध को भी निगम लागू नहीं कर पा रहा और कूड़े के बड़े उत्पादक भी सारा कूड़ा निगम के डंप स्थानों पर ही फैंक रहे हैं। शहर में साफ सफाई की समस्या होने के चलते बीमारियां फैल रही हैं इसलिए नए नगर निगम कमिश्नर को सबसे पहले शहर की सफाई की हालत ठीक करनी होगी और स्वीपिंग मशीनों से काम लेना होगा।

यूनियन नेताओं ने कमिश्नर को कई समस्याएं बताईं

PunjabKesari

पिछले दिनों नगर निगम की यूनियनों के नेताओं ने बंटू सभ्रवाल के नेतृत्व में कमिश्नर डॉ. ऋषिपाल से मिलकर जहां उनका स्वागत किया, वहीं उन्हें ड्राइवर यूनियन, टेक्निकल यूनियन, बागवानी शाखा, सीवरमैन तथा कलैरिकल स्टाफ, सेवादार यूनियन को आ रही समस्याओं बारे बताया। कमिश्नर को बताया गया कि वरियाणा डंप को जाती सड़क खस्ताहाल है जिस कारण ड्राइवरों को मुश्किलें पेश आ रही हैं। फायर ब्रिगेड ऑफिस में शैड न होने के कारण बरसात में कीमती गाड़ियां खराब हो रही हैं। विभिन्न विभागों में कर्मचारियों की बहुत कमी है। इस अवसर पर उनके साथ शम्मी लूथर, मनीष बाबा, देव आनंद, विनोद, सचिन बत्रा, राजन कल्याण, अरुण कल्याण भी थे।

सीवरेज और गंदे पानी की समस्या भी आऊट ऑफ कंट्रोल

PunjabKesari

पिछले लंबे समय से शहर बंद सीवरेज और गंदे पानी के सप्लाई होने की समस्या झेल रहा है परंतु नगर निगम के संबंधित अधिकारी इस ओर बिल्कुल ही ध्यान नहीं दे रहे। इस कारण नगर निगम में हर रोज धरना प्रदर्शन हो रहे हैं तथा सरकार की छवि खराब हो रही है परंतु इसके बावजूद यह समस्या आउट ऑफ कंट्रोल होती जा रही है। नगर निगम कमिश्नर को इस विभाग की कार्यप्रणाली को सुधारना होगा वरना आगामी निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को मुश्किलें पेश आ सकती हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News