हंसते-खेलते परिवार की उजड़ी खुशियां, मां-बाप के इकलौते बेटे की हुई मौत

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 02:16 PM (IST)

बलाचौरः बलाचौर अधीन पड़ते नया गांव टपरिया में मकान की छत्त से 4 वर्षीय बच्चे के गिरने के कारण मौत हो गई। उक्त बच्चा मां-बाप का इकलौता बेटा  था। 

जानकारी के अनुसार राघव भूंबला 4 वर्षीय पुत्र अमनदीप अन्य बच्चों के पीछे घर की छत्त पर चढ़ गया और बच्चे खेल रहे थे। इस दौरान राघव अचानक नीचे गिर गया और उसके गंभीर चोट आई। 

मौके पर परिवार द्वारा उसे तुरंत बलाचौर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पी.जी.आई. रैफर कर दिया, जहां उसकी हालत और खराब होने के कारण मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद इलके में मातम छा गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News