Fans के दिलों पर राज करने वाले इस Punjabi Singer की मौ+त

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 12:11 PM (IST)

जालंधर: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में पिछले 4 दशकों से अपनी गायकी से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर प्रिंस सुखदेव का गत दिवस निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार आज कलाकारों और प्रशंसकों की मौजूदगी में जालंधर में किया गया।

इस दुख की घड़ी में गायक दलविंदर दयालपुरी, पेजी शाहकोटी, कुलविंदर किंदा, ताज नगीना, बलविंदर दिलदार, दलजीत हंस, राजू शाह मस्ताना, मंजीत शायरा, जग्गी सिंह, जस्सी निहालुवाल, जीत पंजाबी, कुमार जतिन, भोटू शाह, हरमन साह, लकी मेनका आदि पहुंचे। इसके अलावा हैप्पी मनीला, जस्सी बग्गा अमेरिका, बुकन जट्ट, सोहन शंकर, सुरिंदर लाडी, विक्की नागरा कनाडा, सिंगर हरनेक राणा कनाडा, एन. के. नाहर, संतोख संधू, प्रमोटर सनी सहोता, सुरिंदर सेठी, घुले शाह आदि के साथ दुख व्यक्त किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News