किसानों के नाम पर रजिस्ट्रर हुई पार्टियों का ब्यौरा चयन कमीशन ने वैबसाइट पर डाला

punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 06:32 PM (IST)

चंडीगढ़: पिछले 11 महीनों से दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का चाहे अभी तक कोई हल नहीं निकल सका है परन्तु चुनावों के नजदीक आने दौरान किसानों के नाम पर नई पार्टियों के बनने का दौर शुरू जरूर हो गया है। इसलिए बकायदा चयन कमीशन के पास अप्लाई भी किया जा चुका है। ‘अपना संघर्ष किसानी एकता पार्टी’ और ‘कामगार किसान शेरे पंजाब पार्टी ’ की रजिस्ट्रेशन के लिए चयन कमीशन के पास अप्लाई किया गया है। इसका ब्यौरा चयन कमीशन की तरफ से अपनी वैबसाइट पर भी अपलोड किया गया है।

जांच करने पर पता लगा कि अपना संघर्ष किसानी एकता पार्टी राजिन्दर शर्मा पुत्र सुरिन्दर पाल निवासी किशोर नगर ताजपुर रोड जमालपुर लुधियाना की तरफ से रजिस्टर के लिए भेजी गई है। जबकि कामगार किसान शेरे पंजाब पार्टी चन्नण सिंह सिद्धू गांव चाहेर घटना मोहाली की तरफ से रजिस्टर के लिए भेजी गई है। चयन कमीशन की वैबसाइट मुताबिक ‘अपना संघर्ष किसानी एकता पार्टी ’ के लिए 5-10-2021 तक ऐतराज़ मांगे गए थे और कामगार किसान शेरे पंजाब पार्टी के लिए 5-11 -2021 तक ऐतराज़ मांगे गए हैं। चयन कमीशन मुताबिक राजिन्दर शर्मा को ‘अपना संघर्ष किसानी एकता पार्टी ’ का प्रधान बताया गया है और ‘कामगार किसान शेरे पंजाब पार्टी ’ का प्रधान मोहाली के चन्नण सिंह सिद्धू को बताया गया है।

किसान आंदोलन की तरफ से चाहे चुनाव मैदान में न उतरने का सीधे तौर पर ऐलान किया जा चुका है परन्तु कहीं न कहीं कई किसान नेता चुनाव लड़ने के लिए हामी भी भर चुके हैं। किसान नेता गुरनाम सिंह चड़ूनी सीधे तौर पर कह चुके हैं कि किसानी मसले का हल राजनीति में उतर कर ही दिया जा सकता है। इसलिए बाकायदा उनकी तरफ से पंजाब के कई दौरे करके लोगों को सहयोग की अपील भी की जा चुकी है। उधर किसानों के जलते मसले को कैश करने के लिए भी कई दल सक्रिय हो रहे हैं, जिनके लिए बाकायदा चयन कमीशन के पास पहुंच करके मैदान में उतरने की तैयारियां भी शुरू कर दीं गई हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News