Jalandhar के एडवोकेट Manhav Malhotra की बल्ले-बल्ले, शानदार उपलब्धि की हासिल
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 05:00 PM (IST)
जालंधर: डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, जालंधर ने एडवोकेट मनहव मल्होत्रा (एनरोलमेंट नंबर PH/6349/2025) की शानदार उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।
दरअसल, एडवोकेट मनहव मल्होत्रा ने भारत का प्रतिनिधित्व "वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल असेंबली 2025" में किया, जो 17 से 20 सितंबर 2025 तक निझनी नोवगोरोद, रूस में आयोजित हुई। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में 120 देशों से 2,000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। फेस्टिवल ने शिक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नवाचार पर आधारित सत्रों के साथ-साथ "BRICS बिजनेस मेंटरशिप प्रोग्राम" और "ग्लोबल कंटेंट हब" जैसी कई नई अंतरराष्ट्रीय पहल की शुरुआत का मंच प्रदान किया।
इसके अलावा, उन्होंने 22 से 27 सितंबर 2025 तक सेंट पीटर्सबर्ग, रूस में आयोजित "वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल" के रीजनल प्रोग्राम में भी भाग लिया और उत्कृष्टता के साथ भारत का प्रतिनिधित्व किया। यह पूरे देश और कानूनी समुदाय के लिए गर्व की बात है कि एडवोकेट मनहव मल्होत्रा इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भाग लेने वाले भारत के एकमात्र वकील रहे। उन्होंने भारतीय न्यायिक समुदाय की व्यावसायिकता, ज्ञान और नेतृत्व की भावना को साकार किया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, जालंधर ने एडवोकेट मनहव मल्होत्रा को उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है और आशा व्यक्त की है कि वे आगे भी देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।

