चीन से बेटे का शव लाने के लिए परिवार ने लिखा सन्नी देओल को पत्र

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2019 - 12:51 PM (IST)

कलानौर /गुरदासपुर: चीन के वियतनाम मर्चेंट नेवी में तैनात पंजाबी युवक की समुद्र में डूबने से मौत हो गई है। वहीं परिवार ने आरोप लगाया कि नस्लीय भेदभाव के चलते उनके बेटे को केस कटवाने और शराब पीने के लिए मजबूर किया जाता था। इस कारण उसका कत्ल कर शव समुद्र में फैंक दिया।

PunjabKesari

परिवारिक सदस्यों ने भारत सरकार से मांग की है कि उनके बेटे लक्ष्मण का शव जल्द से जल्द भारत लाया जाए। उन्होंने गुरदासपुर से सांसद सन्नी देयोल को इस संबंधी पत्र भी लिखा है।उल्लेखनीय है कि 22 वर्षीय अमृतधारी सिख लक्ष्मण सिंह  पुत्र जसवंत सिंह निवासी दोसतपुर ने 24 नवंबर को  अपने ताया को फोन कर  बताया था कि उसे यहां बहुत परेशान किया जाता है। लक्ष्मण के भाई ने बताया कि फरवरी 2020 में उसने छुट्टी पर घर आना था। परिवार की तरफ से उसके विवाह की तैयारी की जा रही थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News