तपती गर्मी में पिघला किसान का दिल, पेश की ऐसी मिसाल की हर तरफ हो रही तारीफ

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 01:03 PM (IST)

फाजिल्का (नागपाल): जब तपती दोपहर में लोगों को घरों से बाहर न  निकलने की सलाह दी जा रही है। तब से इस भरी दोपहरी में पशु-पक्षियों का भी बुरा हाल है। भीषण गर्मी ने सभी को बेहाल कर दिया है।

46 डिग्री सेल्सियस के इस तापमान में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें अपने आसपास के पक्षियों की भी परवाह होती है। इसी तरह, फाजिल्का उपमंडल के गांव मौजम के किसान संदीप कंबोज ने अपने खेत में एक पक्षी के अंडे देखे और उन पर छाया की व्यवस्था की।

उसने वहां पानी भी रखा। उन्होंने कहा कि वह खेत की जुताई कर रहे थे तभी उन्होंने वहां अंडे पड़े देखे। एक तो उसने उन पर छाया की व्यवस्था की और दूसरा वहां पानी रखा। उनका कहना है कि पक्षियों के लिए भी पानी की व्यवस्था कर उन्हें शांति मिली है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News