आवारा कुत्तों का खौफ जारी, स्कूल में घुसकर तीन बच्चों को काटा
punjabkesari.in Thursday, Mar 04, 2021 - 03:36 PM (IST)

मानसा (अमरजीत चाहल): मानसा के गांव उड्डत सैदेवाला के अकाल अकैडमी में आवारा कुत्तों की तरफ से तीन स्कूली बच्चों को काटने का मामला सामने आया है। जानकारी मुताबिक बच्चों को मानसा के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करा दिया है। मानसा के गांव उड्डत सैदेवाला के अकाल अकैडमी में उस समय हड़कंप मच गया जब सुबह बच्चे क्लासों में जा रहे थे कि एक आवारा कुत्ते ने बच्चों को काटना शुरू कर दिया जिसके मद्देनजर तीन स्कूली बच्चों को आवारा कुत्ते ने बेरहमी से काटा। जिनको ज़ख्मी हालत में मानसा के सिविल अस्पताल में दाख़िल करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
इस पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसिपल और बच्चों ने बताया कि स्कूल जाने के वक़्त बाहर से हड्डारोड़ी से आवारा कुत्ता स्कूल में दाख़िल हो गया जिसने बच्चों को काट लिया। उन्होंने कहा कि स्कूल के बाहर ही हड्डारोड़ी बनी हुई है जिसकी कई बार शिकायत की गई है, परन्तु कोई हल नहीं किया गया। उधर बच्चों का इलाज कर रहे मानसा के सिविल अस्पताल के एस.एम.ओ. ने जानकारी देते बताया कि आवारा कुत्ते ने 3 स्कूली बच्चों को काटा है जिस का इलाज चल रहा है और सभी खतरे से बाहर हैं।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here