चलती गाड़ी के वैगन पटरी से उतरने से उठी आग की लपटें, गार्ड ने ऐसी रोकी ट्रेन
punjabkesari.in Wednesday, Sep 29, 2021 - 02:26 PM (IST)

जालंधर (गुलशन): मंगलवार देर शाम सिटी रेलवे स्टेशन से बशीरपुरा फाटक मध्य एक ट्रेन का वैगन पटरी से उतर गया। जानकारी के अनुसार आर्मी की कैंटर गाड़ियां लोड करने वाली 32 वैगनों वाली ट्रेन सिटी स्टेशन से सुच्ची पिंड के लिए निकली थी। लक्कड़ वाले पुल के पास ट्रेन के 26 वैगन आगे निकल गए। 27वें वैगन पर ट्रेन के 2 पहिए पटरी से उतर गए।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर को इस बात का पता नहीं चला कि वैगन पटरी से उतर गए हैं। जैसे ही वैगन पटरी से उतरे तो आग की लपटें उठती हुई नजर आईं। मौके पर खड़े एक कर्मचारी ने हाथ उठा कर गार्ड को आवाजें लगाई तो तुरंत उसने एमरजैंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। सूत्रों मुताबिक इस समय काफी वैगन बशीरपुरा पार कर चुके थे और ट्रेन फाटक के बिल्कुल मध्य में खड़ी हो गई जिस कारण फाटक काफी देर बंद रहा। राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर आर.के. बहिल, सी.डी.ओ. उपकार वशिष्ट, चीफ यार्ड मास्टर वी.के. चड्ढा, ए.ई.एन. पुनीत सिंह, एस.एस.ई. सिगनल राकेश कुमार, पी.डब्ल्यू.आई. के एस.एस.ई. रविंद्रपाल सिंह, जे.ई. नवदीप, कैरिज एंड वैगन के एस.एस.ई. सुनील कुमार सहित कई रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। एक्सीडैंट रिलीफ ट्रेन की मदद के साथ पटरी से उतरे वैगनों को थोड़े समय में ही पटरी पर लाया गया। इस दौरान रेल लाइन का एक हिस्सा टूटने के कारण जालंधर-पठानकोट रेल सैक्शन कई घंटों तक बंद रहा।
गौरतलब है कि उक्त घटना की जांच शुरू हुई तभी कैरिज एंड पी.वे. विभाग के अधिकारयों में आपसी सहमति नहीं बनी। अधिकारियों और कर्मचारियों की तीखी नौक-झोक भी हुई। बात हाथोपाई तक पहुंच गई परंतु आर.पी.एफ. के अधिकारियों ने बीच में पड़ते हुए मामले को शांत करवाया। खबर लिखे जाने तक अधिकारी जांच में लगे हुए थे। कर्मचारियों की तरफ से रेल लाइन की मुरम्मत का काम किया जा रहा था। घटनास्थल पर लाइट का उचित प्रबंध न होने के कारण उनको काम करने में काफी दिक्कतें आ रही थीं। फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Her