हथियारों की नोक पर लूट व कत्ल की वारदातों को अंजाम देने वाला गैंग काबू

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 09:42 PM (IST)

बटाला(बेरी): बटाला की सिटी पुलिस के हाथ उस समय बड़ी सफलता लगी, जब पंजाब में हथियारों की नोक पर लूट व इरादा कत्ल की वारदातों को अंजाम देने वाले 5 मैंबरी खतरनाक गैंग को भारी मात्रा में असले व नशीले पदार्थ सहित काबू कर लिया गया। 
    
इस संबंध में आज पुलिस लाइन बटाला में आयोजित की गई प्रैस कॉन्फ्रैंस को संबोधित करने हेतु विशेष तौर पर पहुंचे आई.जी बार्डर रेंज अमृतसर सुरिन्द्रपाल सिंह परमार ने पत्रकारों को बताया कि एस.एस.पी उपिंदरजीत सिंह घुम्मन के निर्देशानुसार अपराधिक छवि वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार करने हेतु चलाई गई विशेष मुहिम थाना सिटी के एस.एच.ओ सुखविन्द्र सिंह ने डी.एस.पी सिटी बी.के सिंगला की अगुवाई में पुलिस पार्टी सहित पुल हंसली बैंक कालोनी में की गई विशेष नाकाबंदी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर 5 सदस्यीय खतरनाक गैंग जो पंजाब के अलग-अलग शहरों में हथियारों की नोक पर लूटपाट व इरादा कत्ल की वारदातों को अंजाम देने के साथ-साथ नशीले पदार्थों की तस्करी करने का भी कारोबार करता है, को भारी जद्दोजहद करते हुए असले व नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 

आई.जी परमार ने आगे बताया कि पकड़े गए खतरनाक गैंग के पांच सदस्यों जिनके नाम अजय उर्फ अजू मसीह पुत्र तरसेम मसीह निवासी रैईया डुबगढ़ थाना ब्यासा, नवजोत सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी बुट्टर सिविया थाना मेहता, जुगराज सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी चन्नके थाना मेहता एवं प्रभजोत सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी अलीवाल रोड के तौर पर सामने आए हैं, से कुल 8 पिस्तौलों (जिनमें 6 पिस्तौल 32 बोर, 1 पिस्तौल 30 बोर व 1 पिस्तौल 315 बोर शामिल हैं) सहित 185 राउंड (जिनमें 90 राउंड 32 बोर, 52 राउंड 30 बोर, 40 राउंड 12 बोर व 3 राउंड 315 बोर शामिल हैं), एक 12 बोर राइफल, एक 315 बोर राइफल, दो कम्पयूटर कंडे, 260 ग्राम हैरोइन और दो कारें (क्रमवार पोलो वैक्सवैगन व आई-20) बरामद की गई हैं। 
    
आई.जी परमार ने बताया कि दौराने तफतीश उक्त कथित अभियुक्तों ने माना है कि उनके विरुद्ध पहले भी लूटपाट करने, इरादा कत्ल, आर्म एक्ट एवं नशीले पदार्थों के केस दर्ज हैं तथा वह विभिन्न वारदातों को पुलिस को अलग-अलग थानों में वांछित हैं। आई.जी ने आगे बताया कि कथित अभियुक्त अजय उर्फ अजू मसीह के विरुद्ध 16, नवजोत सिंह के विरुद्ध 17, गुरविन्द्र उर्फ बाबा सिंह के विरुद्ध 4, जुगराज सिंह व प्रभजोत सिंह उर्फ लवली के विरुद्ध एक-एक केस दर्ज हैं। 

    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News