इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अफसरों की बड़ी लापरवाही, लोगों पर मंडरा रहा यह खतरा
punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 10:49 AM (IST)

लुधियाना (हितेश) : अटल अपार्टमेंट को लेकर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अफसरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसके तहत एक ही बैंक से प्रोजेकट मंजूर करवाने की वजह से 58 लोगों को दूसरे किसी बैंक से लोन नहीं मिला। जिस कारण वो लोग डेडलाइन खत्म होने से पहले एक चौथाई रकम जमा नहीं करवा पाए और अब उन पर सिक्योरिटी जब्त होने का खतरा मंडरा है। जिनमें से 18 लोगों द्वारा एक चौथाई रकम जमा नहीं करवाने के लिए अप्लाई करने के बाद अब इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा एक्सटेंशन देने की सिफारिश सरकार को भेजी गई है। यह मुद्दा चेयरमैन तरसेम भिंडर द्वारा पिछले दिनों लोकल बाडीज मंत्री बलकार सिंह के साथ हुई मीटिंग के दौरान भी उठाया गया हे।
बकाया फ्लैटों के लिए आवेदन मांगने की प्रक्रिया भी है बाकी
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा भले ही अटल अपार्टमेंट प्रोजेक्ट के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। लेकिन सेल्फ फाइनेंस प्रोजेक्ट होने के बावजूद बकाया फ्लैटों के लिए आवेदन मांगने की प्रक्रिया अभी भी बाकी है कयोंकि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा एच.आई.जी. व एम.आई.जी. कैटेगरी के 576 फ्लैट बनाने के लिए आवेदन मांगे गए थे। इनमें से एम.आई.जी. फ्लैटों के लिए पूरे आवेदन नही. आए और फिर ड्रॉ निकालने के बाद अलॉटमेंट लेटर जारी करने तक करीब डेढ़ साल का इंतजार करके कई लोगों ने रिफंड ले लिया। इसके अलावा कई लोगों की एक परिवार में डबल अलॉटमेंट की बात सामने आने की वजह से 487 लोगों को ही अलॉटमेंट लेटर जारी किए गए। उनमें से भी कई लोगों ने अब तक एक चौथाई रकम जमा नहीं करवाई है, जिनकी अलॉटमेंट रद्द करने के बाद नए सिरे से आवेदन मांगने की जरूरत होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here