श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन अंग अग्रिभेंट

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2017 - 05:31 PM (IST)

मजीठा(स.ह.) : गुरुद्वारा बाबा संगत सिंह खासापत्ती मजीठा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन बाहरी अंग (जिल्द) अग्रिभेंट हो गए। गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी बाबा लक्खा सिंह ने बताया कि गत सायं जब वह पाठ करने के लिए दरबार के अंदर गया तो सुख आसन के ऊपर लगा प्लास्टिक का पंखा जल कर गिरा हुआ था। इस कारण सुख आसन के बिस्तर व सुख आसन पर विराजमान श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप की ऊपरी जिल्द व साइड को आग लगी हुई थी। उसने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया और घटना की जानकारी श्री गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार कमेटी को दी।


 

   


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News