Jalandhar : दिन-दहाड़े घर में घुस दिया घटना को अंजाम, इलाके में दहशत का माहौल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 06:27 PM (IST)

जालंधर (कुंदन, पंकज) : जालंधर के बस्ती गुजा इलाके से चोरी का एक मामला सामने आ रहा है। बस्ती गुजा इलाके के लंबे बाजार में घर से सोने के गहने और कैश लेकर चोर फरार हो गए है। 

पत्रकारों को जानकारी देते हुए लंबे बाजार की रहने वाली स्वीटी ने बताया कि वह और उसकी बेटी हर रोज काम पर चले जाते हैं। आज दोपहर को उसकी बेटी जब काम से वापिस घर आई तो घर की अलमारी का ताला टूटा हुआ था। पीड़ित स्वीटी के अनुसार चोर घर की अलमारी का लॉक तोड़कर वहां पड़े गहने व कैश लेकर फरार हो गए है। मामले की सूचना थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News