बड़ी मुसीबत में Jalandhar के इस इलाके के लोग, पढ़ें क्या है माजरा

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 09:02 AM (IST)

जालंधर(अनिल पाहवा): जालंधर-नकोदर रेलवे ट्रैक पर रेलवे क्रासिंग नं. सी.7 तथा सी. 8 को बंद किए जाने के विरोध में लगातार लोगों का रोष तेज होता जा रहा है। रविवार को लोगों ने रेल ट्रैक पर अपना रोष जाहिर किया, वहीं इस संबंध में शिरोमणि अकाली दल जालंधर कैंट हलका इंचार्ज हरजाप सिंह संघा की तरफ से जिलाधीश हिमांशु अग्रवाल को ज्ञापन सौंप कर यह रेलवे क्रासिंग दोबारा खुलवाने की मांग की।

डी.सी. को दिए ज्ञापन में संघा की तरफ से आसपास के इलाके के लोगों की मजबूरियां बताई गईं और साथ ही यह भी दावा किया गया कि इसके कारण लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। संघा ने कहा कि इन फाटकों के आसपास लगते इलाकों में जमीन के रेट गिरने शुरू हो गए हैं, जिसके कारण यहां पर वर्षों से रह रहे लोगों को नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इन फाटकों के आसपास के इलाकों में 4-5 प्रमुख स्कूल हैं, जहां के स्टूडैंट्स तथा उनके पेरेंट्स इन्हीं फाटकों का प्रयोग करते हुए बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते हैं और वापसी के लिए भी इसी रास्ते का प्रयोग होता है। दिन भर में स्कूल की बसें आने जाने के लिए इन फाटकों का प्रयोग करती थी, लेकिन अब उन्हें भी अन्य रास्तों की तलाश करनी पड़ रही है और इसके कारण समस्याएं बढ़ गई हैं।

संघा ने कहा कि ये रास्ते बंद होने के कारण कैंब्रिज स्कूल तथा पिम्स वाली रोड पर ट्रैफिक बढ़ गया है, जिसके कारण समस्याएं और तेजी से बढ़ीं हैं। उन्होंने कहा कि उक्त रोड पर दिन भर में कई घंटे ट्रैफिक जाम रहता है, जिसके कारण आने-जाने वाले लोग परेशान तो हो ही रहे हैं, साथ ही वहां रहने वाले लोगों के नाक में भी दम हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के इस कदम के कारण कई तरह की समस्याएं पैदा हुई हैं और उन्हें हल किया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं का एक ही हल है कि सी.7 तथा सी.8 फाटकों को दोबारा से खोला जाए।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News