खुशी-खुशी  School से घर लौट रहा था मासूम, हुआ कुछ ऐसा कि देखने वालों की निकली चींखें..

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 11:58 AM (IST)

पंजाब डेस्कः गांव चीमा खुड्डी में एक 5 वर्षीय बच्चे की स्कूल बस के नीचे आने से मौत हो गई। मृतक के पिता ने बस चालक पर गंभीर आरोप लगाते कहा कि स्कूल प्रबंधकों की लापरवाही के कारण उसके बच्चे की मौत हो गई, इसके लिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। पुलिस द्वारा बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

मृतक बच्चे के पिता दविंदर सिंह निवासी गांव चीमा खुड्डी ने बताया कि उसका 5 वर्षीय हरकीरत सिंह नर्सरी कक्षा में और 10 वर्षी बेटी सहजप्रीत कौर एक निजी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ती है। शुक्रवार को छुट्टी के बाद जब स्कूल बस दोनों बच्चों को छोड़ने आई तो वह बस से उतर रहे थे। अभी उसकी बेटे बस से उतरी थी तो बेटा हरकीरत सिंह बस से उतर ही रहा था कि ड्राईवर ने बस उस समय आगे बढ़ा ली। इस कारण सहजप्रीत बस से नीचे गिर गया और बस की चपेट में आ गया। दविंदर सिंह ने कहा कि ड्राईवर बस रोकने की बजाए भगा कर ले गया। उसने स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए इंसाफ की मांग की है। 

इस संबंधित बातचीत करते हुए थाना श्री हरगोबिंदपुर की एस.एच.ओ. बलजीत कौर ने बताया कि मौके का जायजा लेकर बस को कब्जे में ले लिया गया है और ड्राईवर अभी फरार है। थाना प्रमुख ने कहा कि मृतक बच्चे के परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News