भगवंत मान ने लोकसभा में उठाया सिंगला द्वारा टीचर्ज को गालियां निकालने का मुद्दा

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 11:17 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): संगरूर से लोकसभा सदस्य व आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान भगवंत मान ने पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला द्वारा संघर्षरत बेरोजगार अध्यापकों को ‘गालियां’ निकालने और लाठियों से पीटने का आदेश देने का मामला लोकसभा में उठाया। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की अनुमति से सदन में एच.आर.डी. मिनिस्ट्री से गुजारिश की गई कि मामले में दखल दें ताकि पंजाब में खाली पदों को भरा जा सके। 

मान ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में लंबे समय से ई.टी.टी., बी.एड.-टैट पास अध्यापक संघर्ष कर रहे हैं क्योंकि संगरूर में ही शिक्षामंत्री सिंगला भी रहते हैं। मान ने कहा कि वह खुद भी टीचर के पुत्र हैं और इसलिए बाखूबी जानते हैं, लेकिन गत दिन न्यूज चैनल्स पर दिखाई वीडियो में दिखा कि शिक्षामंत्री ने एक पुलिस अधिकारी को संघर्षरत उक्त अध्यापकों पर लाठीचार्ज का आदेश देते हुए भद्दी गालियां दीं। मान ने कहा कि हालांकि स्टेट इश्यू है, लेकिन पंजाब सरकार की ‘नालायकी’ पर मामला लोकसभा में उठाना पड़ रहा है। शिक्षामंत्री के ऐसे व्यवहार से टीचर्ज, खासकर महिला टीचर्ज बहुत आहत हैं और इसलिए मांग करता हूं कि एच.आर.डी. मिनिस्ट्री दखल दे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News