बडूंगर की कैप्टन से मांग, शराब सिगरेट की दुकानें गुरु नगरी से बाहर की जाएं
punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2017 - 01:12 PM (IST)

अमृतसरः गुरु नगरी से नशे को खत्म करने के लिए एस.जी.पी.सी. के प्रधान प्रो. किरपाल सिंह बडूंगर ने कैप्टन अमरेन्द्र सिंह तथा निकाय मंंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को पत्र लिखकर शहर से तंबाकू आदि की दुकानें बाहर करने की मांग की है।
उन्होनें गुरबाणी कीर्तन के प्रसारण के लिए लगाई गई एल.ई.डी. पर शराब, तंबाकू आदि की इश्तिहारबाजी पर भी ऐतराज जताया है। साथ ही इसे बंद कर दोबारा कीर्तन प्रसारण करने की मांग की है। इस एल.ई.डी.पर गुरबाणी कीर्तन का लाइव प्रसारण किया जाता था। सरकार के जाते ही इसकी जगह विज्ञापन दिखाया जाने लगा। लोगों को ऐतराज तो तब हुआ जब इस पर शराब आदि के विज्ञापन दिखाए जाने लगे। इस मामले को कैप्टन ने गंभीरता से लिया और जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं। उन्होनें इसे संगत की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला करार दिया है।