मामला महानगर में अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों का, निगम कमिश्नर ने इन अधिकारियों को दिया बड़ा झटका
punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 02:34 PM (IST)
लुधियाना : महानगर में अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों को लेकर नगर निगम कमिश्नर आदित्य एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं जिसके तहत पिछले दिनों खुद फील्ड में उतरकर पकड़ी गई अवैध रूप से बन रही कालोनियों व बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई न करने वाले इंस्पैक्टर हरजीत को सस्पैंड कर दिया गया था वहीं अब उन्होंने इस मुद्दे पर दोनों एस.ई. को जोर का झटका दिया है और उनकी एम.टी.पी. की पोस्ट से छुट्टी कर दी गई है।
यहां बताना उचित होगा कि नगर निगम में रेगुलर एम.टी.पी. होने के बावजूद एस.ई. को चार्ज देने की रिवायत पूर्व कमिश्नर शेना अग्रवाल द्वारा शुरू की गई थी जिनके द्वारा पहले संजय कंवर और फिर रंजीत सिंह को एम.टी.पी. का चार्ज दिया गया लेकिन एम.टी.पी. रजनीश वधवा की ट्रांसफर के बाद जब सरकार द्वारा रैगुलर एम.टी.पी. की नियुक्ति नहीं की गई तो पूर्व कमिश्नर संदीप ऋषि द्वारा एस.ई. संजय कंवर के साथ प्रवीन सिंगला को भी एम.टी.पी. का चार्ज दे दिया गया।
अब कमिश्नर आदित्य द्वारा इन दोनों से एम.टी.पी. का चार्ज वापिस लेकर एस.ई. शाम लाल गुप्ता को दे दिया गया। इस फैसले को अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों से जोड़कर देखा जा सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक बार-बार वार्निंग देने के बावजूद नक्शा पास करवाए बिना बन रही बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई और रिकवरी के मामले में दिलचस्पी न दिखाने को लेकर कमिश्नर इन दोनों एस.ई. से नाराज चल रहे थे जिसके संकेत उन्होंने 2 दिन पहले ही बकाया रैवेन्यू की रिकवरी के लिए बुलाई गई चारों जोनों के अधिकारियों की बैठक के दौरान दे दिए थे और सोमवार को इस संबंध में ऑर्डर जारी कर दिया गया।
सरकार के राडार पर भी है संजय कंवर, विजिलैंस की तरफ से जारी किया गया है नोटिस
कमिश्नर की सख्ती से बिल्डिंग ब्रांच में हलचल देखने को मिल रही है, क्योंकि एस.ई. संजय कंवर पर अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय मिलीभगत के अलावा नक्शे पास करने के लिए मोटी रकम लेने के आरोप लग रहे थे जिसे लेकर संजय कंवर सरकार के राडार पर भी है जिसका सबूत उसे हाल ही में चीफ विजिलैंस ऑफिसर की तरफ से जारी किया गया नोटिस है जिसमें संजय कंवर पर अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों को गलत तरीके से रैगुलर करने की मंजूरी देने का आरोप लगाया गया है। इससे पहले मॉडल टाऊन में सरकार द्वारा रोड कमर्शियल डिक्लेरेशन का नोटिफिकेशन जारी करने से पहले ही काम्पलैक्स बनाने का नक्शा पास करने के मामले में भी संजय कंवर का नाम चर्चा में रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here