मामला अधर में लटके एलिवेटेड प्रोजेक्ट का, आज से ट्रैफिक की आवाजाही हुई शुरू
punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 12:00 PM (IST)

पंजाब डेस्क: लुधियाना के फिरोजपुर रोड पर एलीवेटेड रोड के प्रोजेक्ट का जो अधर में लटका था उसके दूसरे चरण का काम पूरा कर लिया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत भाईवाला चौक से लेकर फिरोजपुर रोड नहर के हिस्से बीच आज ट्रैफिक की आवाजाही शुरू कर दी गई है। इस दौरान लुधियाना भाजपा की लीडरशिप पहुंची हुई है। उन्होंने अपनी गाड़ियां फ्लाईओवर क्रास कीं। भाजपा की लीडरशिप ने अपनी पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री के गड़करी के हक में नारेबाजी की। उन्होंने इस प्रोजेक्ट का क्रेडिट लेने की कोशिश की कि भारतीय जनता पार्टी ने यह काम करवाया।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले फिरोजपुर रोड चुंगी से लेकर नहर तक का हिस्सा एलिवेटिड रोड दोनों तरफ चल रहा है। फिरोजपुर रोड नहर से लेकर भाई बाला तक जाने का हिस्सा है वह तैयार है लेकिन किसानों के धरने के चलते वह चालू नहीं किया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here