मार्केट कमेटी दीनानगर के नव नियुक्त चेयरमैन ने संभाला कार्यभार, जानें क्या बोले
punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 08:27 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : मार्केट कमेटी दीनानगर के नव नियुक्त चेयरमैन बलजीत सिंह खालसा ने आज बटाला के विधायक और आम आदमी पार्टी के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष श्री अमन शेर सिंह शैरी कलसी, विधायक डेरा बाबा नानक श्री गुरदीप सिंह रंधावा, आम आदमी पार्टी के जिला शहरी अध्यक्ष श्री शमशेर सिंह दिनानगर और लोकसभा हलका इंचार्ज एवं इंप्रूवमेंट ट्रस्ट गुरदासपुर के चेयरमैन राजीव शर्मा की उपस्थिति में मार्केट कमेटी दफ्तर दीनानगर में अपने पद का कार्यभार संभाल लिया।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष और बटाला के विधायक अमन शेर सिंह शैरी कलसी ने मार्केट कमेटी दफ्तर दीनानगर के नव नियुक्त चेयरमैन बलजीत सिंह खालसा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आम लोगों और कार्यकर्ताओं की पार्टी है और पारंपरिक पार्टियों की परिवारवाद की राजनीति के उलट आम आदमी पार्टी में परिवारवाद के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में वफादारी और ईमानदारी से काम करने वाले वालंटियरों को पदों से नवाजा जाता है। उन्होंने कहा कि एक सामान्य कार्यकर्ता बलजीत सिंह खालसा की चेयरमैन के रूप में नियुक्ति पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के लिए एक संदेश है और यह नियुक्ति पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं को भी पार्टी के लिए मेहनत और लगन से काम करने के लिए प्रेरित करेगी।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला शहरी अध्यक्ष श्री शमशेर सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे मजबूत होकर पार्टी के लिए काम करें क्योंकि उनके पास आगे बढ़ने के लिए और भी कई मौके हैं और बलजीत सिंह खालसा की नियुक्ति को उन्हें एक प्रेरणा के रूप में लेकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि चेयरमैन बलजीत सिंह की अगुवाई में मार्केट कमेटी दिनानगर बुलंदियों को छूएगी और वे किसानों, आढ़तियों और मंडी कर्मचारियों को कोई समस्या नहीं आने देंगे।
इस मौके पर विधायक श्री गुरदीप सिंह रंधावा, चेयरमैन राजीव शर्मा, चेयरमैन माणिक महिता, आप युवा नेता मंजीत सिंह गिल ने भी नव नियुक्त चेयरमैन बलजीत सिंह खालसा को बधाई दी।
नव नियुक्त चेयरमैन बलजीत सिंह खालसा ने भी अपनी नियुक्ति के लिए पार्टी हाईकमान का धन्यवाद करते हुए राज्य कार्यकारी अध्यक्ष अमन शेर सिंह शैरी कलसी, हलका इंचार्ज शमशेर सिंह और लोकसभा हलका इंचार्ज राजीव शर्मा का धन्यवाद किया और कहा कि वे पार्टी के लिए आगे और भी जोश के साथ काम करेंगे और दी गई जिम्मेदारी को भी गंभीरता से निभाएंगे।