4 बहनों के इकलौते भाई कि संदिग्ध परिस्थियों में मौ/त, परिवार ने लगाए ये आरोप
punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2024 - 03:24 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_6image_15_24_312505844bathinda.jpg)
बठिंडा : तलवंडी साबो में एक युवक की संदिग्ध परिस्थियों में मौत होने की सूचना है। मृतक की पहचान लखविंदर सिंह निवासी तलवंडी साबो गांवो फतेहगढ़ नौआबाद के रूप में हुई है जोकि 4 बहनों का इकलौता भाई था। परिवार वालों का कहना कि उनके बेटे ने नशे की ओवरडोज ली थी जिस कारण उसकी मौत हो गई वहीं पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
इकलौते बेटे की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा लखविंदर नशे की दलदल में फंस गया था। उनके गांव में नशा बिकता लेकिन पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं पुलिस इस मामले में चुप्पी साधे हुए है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here