दिवाली की रात परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, भयानक हादसे में इकलौते बेटे की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2022 - 08:46 PM (IST)

तरनतारन (रमन) : दिवाली की रात जहां लोग जश्न मना रहे थे, उस समय एक परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा, जब माता-पिता के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह सड़क हादसा उस वक्त हुआ जब दिवाली के मौके पर युवक अपनी पत्नी के साथ बच्चों के लिए खरीदारी कर घर लौट रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरमनदीप सिंह (32) पुत्र निर्मल सिंह निवासी गांव शहाबपुर डियाल कचहरी में इलेक्ट्रीशियन के पद तैनात था। दिवाली की शाम वह अपने बच्चों के लिए बाजार से शापिंग करके पत्नी मनदीप कौर के साथ गांव वापस आ रहा था।

इसी बीच शाम करीब 7 बजे जब हरमनदीप सिंह गांव शहाबपुर से थोड़ा पीछे पहुंचे तो उसकी कार सड़क पर खड़ी एक ओवरलोड ट्राली से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हरमनदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद दयाल व शाहपुरा गांव के निवासियों ने मौके पर पहुंच कर जनरेटर की मदद से कटर का इस्तेमाल करके हरमनदीप सिंह के शव को कार से  बाहर निकाला।

इसकी जानकारी देते हुए गांव डियाल के निवासी निशान सिंह, अरविंदर सिंह, साहिब सिंह, प्रेम सिंह, गुरमीत सिंह आदि ने बताया कि हरमनदीप सिंह की मौत ओवरलोड ट्राली के कारण हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक अपने पीछे 2 छोटे बच्चे, पत्नी मनदीप कौर, बीमार पिता निर्मल सिंह, मां सुखविंदर कौर और विवाहित बहन को छोड़ गया है। ग्रामीणों ने परिवार की मदद के लिए जिले के डिप्टी कमिश्नर से मुआवजे की मांग की है। मृतक का अंतिम संस्कार मंगलवार शाम गांव में किया गया। उधर, पुलिस ने फरार ट्राली चालक की तलाश  करते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News