7 महीने से दुबई में फंसी लड़की की दर्दभरी दास्तां ने हिला दिया पूरा परिवार, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2022 - 05:00 PM (IST)

जालंधर (सोनू): पंजाब के फिल्लौर के बाद अब जालंधर के गोराया की लड़की ने पंजाब सरकार से मदद की गुहार लगाई है। दरअसल, 7 महीने से दुबई में फंसी गुरप्रीत कौर को एजेंट ने 13 हजार दराम में बेचा दिया।
वीडियो में गुरप्रीत ने बेचने वाले एजेंट का नाम और पता बताते कहा कि जालंधर शाहकोट के गांव बामनियां का रहने वाला चमकौर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह को जल्द से जल्द पकड़कर सजा दी जाएं, तांकि किसी और लड़की के साथ ऐसा ना हो सके। वहीं रोते-बिलखते हुए गुरप्रीत कौर ने पंजाब सरकार से वापिस अपने वतन बुलाने की भी गुहार लगाई है। बता दें कि दुबई में काम दिलवाने के नाम पर पंजाब की जरूरतमंद लड़कियों की दलाली हो रही है, वहां पहुंचते ही उनको आगे एक के बाद एक दूसरे शहर में भेड़-बकरियों की तरह बेचा जाता है। दुबई में बैठे एजैंटों के दलाल पंजाब में घूम रहे हैं।