Ludhiana वालों अब की ये गलती तो कटेगा 25 हजार रुपए का चालान, FIR भी होगी दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 03:50 PM (IST)
लुधियाना (हितेश): लुधियाना में खुले में कूड़ा फेंकने और जलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ऐसा करने वालों पर 25,000 रुपए का भारी जुर्माना लगाया जाएगा और उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी। नगर निगम लुधियाना ने सोमवार रात (10 नवंबर) को गऊ घाट शमशान घाट के पास कूड़ा जलाने की घटना पर पुलिस कमिश्नर को FIR दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है।

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि सोमवार रात करीब 10 बजे कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नगर निगम के ज़ोन बी अंतर्गत आने वाले गऊ घाट शमशान घाट के पास की गली में कूड़ा जलाने की घटना की रिपोर्ट मिली थी। नगर निगम के अधिकारियों को इस मामले का पता चलते ही तुरंत आग को बुझा दिया गया, लेकिन इस घटना के कारण इलाके में प्रदूषण फैल गया। कूड़ा प्रबंधन नियमों के अनुसार सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता बताते हुए नगर निगम ने पुलिस विभाग से कहा है कि मामले की जांच की जाए, FIR दर्ज की जाए और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
नगर निगम कमिश्नर ने दी चेतावनी
नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचलवाल ने कहा कि नगर निगम किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगा जो कूड़ा जलाते हुए पकड़ा जाएगा। 25,000 रुपये तक का भारी जुर्माना लगाने के अलावा, कूड़ा जलाने वाले के खिलाफ FIR भी दर्ज की जाएगी। डेचलवाल ने फिर से नागरिकों से अपील की है कि वे खुले में कूड़ा फेंकना या जलाना बंद करें और शहर को साफ रखने में अधिकारियों का सहयोग करें।

