पंजाब के लोगों की परेशानियों का समाधान, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 10:31 PM (IST)

पंजाब डेस्क : राज्य के लोगों की परेशानियों का हल निकालने के लिए पंजाब सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य के सभी जिलों के डीसी हफ्ते में चार दिन शहरों और गांव के लोगों की परेशानियों को सुनेंगे और पहल के आधार पर उन परेशानियों का समाधान निकालेंगे।

हफ्ते में सोमवार, मंगलवार, शनिवार और रविवार इन चारों दिन डीसी शहरों और गांव में पहुंचेंगे। डीसी जिस शहर या गांव में जाएंगे उसके बारे में पहले ही वहां के लोगों को बता दिया जाएगा ताकि सभी डीसी विजिट का फायदा उठा सकें। यह कदम पंजाब सरकार ने "आपके द्वार" मुहिम के तहत उठाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News