लूट की कोशिश नाकाम, बैंक लूटने पहुंचे लुटेरे पुलिस की भनक लगते ही हुए फरार
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 12:00 AM (IST)

तरनतारन (रमन): जिले के अधीन आते गांव ढोटियां में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा को लूटने पहुंचे 4 नकाबपोश लुटेरे पुलिस की भनक लगने के कारण अपने लक्ष्य में नाकाम रहे। इस घटना के समय अपनी बहादुरी दिखाते हुए लुटेरों को काबू करने के लिए आगे आया। पंजाब पुलिस का कर्मी लुटेरों की 3 गोलियों का शिकार होकर घायल हो गया। इसके बाद लुटेरे मोटरसाइकिलों पर सवार होकर फरार हो गए। जिले में हाई अलर्ट जारी करते हुए पुलिस द्वारा लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार गांव ढोटियां में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा को बुधवार की दोपहर 12.20 बजे 2 मोटरसाइकिल सवार 4 नकाबपोश लुटेरों ने लूटने के लिए अपना निशाना बनाया। लुटेरे 30 बोर पिस्तौल से लैस थे। लोगों के बताने अनुसार 3 लुटेरे बैंक में दाखिल हुए। 1 लुटेरा बाहर इंतजार कर रहा था। बैंक में दाखिल हुए लुटेरों द्वारा स्टाफ व लोगों को गन प्वाइंट पर लेते हुए कैश हवाले करने के लिए धमकाया गया। लुटेरे अपने साथ कैश ले जाने के लिए खाली बैग भी लेकर आए थे।
सूत्रों के अनुसार इस घटना के समय बैंक का सुरक्षा गार्ड राइफल सहित बाथरुम में छिप गया। कुछ लोगों द्वारा बैंक लूटने संबंधित आस-पास सूचना दी गई। तब नजदीक ड्यूटी पर तैनात पी.सी.आर. कर्मी बलविंदर सिंह बहादरी दिखाते हुए बैंक की तरफ बढ़ा। बाहर खड़े लुटेरे के कहने पर बैंक के अंदर मौजूद बाकी लुटेरे बाहर आ गए। लुटेरों को काबू करने के लिए पुलिस कर्मियों द्वारा फायर किया गया। इसके बाद लुटेरों ने भी पी.सी.आर. कर्मी बलविंदर सिंह पर गोलियां चला दीं। 3 गोलियां लगने के कारण पुलिस कर्मी बलविंदर सिंह घायल हो गया। इसका फायदा उठाते हुए लुटेरे मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद एस.पी. स्थानीय मनिंदर सिंह, एस.पी. (आई.) विशालजीत सिंह व थाना सरहाली की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। घायल पुलिस कर्मी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जो अस्पताल में उपचाराधीन है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Bihar Crime: सारण में RJD नेता की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क पर शव रखकर किया हंगामा

Recommended News

Fast and festivals of december: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज है देवताओं के कोतवाल श्री भैरवनाथ का जन्म उत्सव, दुष्ट ग्रहों से बचने के लिए करें उपाय और पढ़ें कथा

Kaal Bhairav Jayanti: आज मनचाहे लाभ के लिए प्रीति योग में करें बाबा भैरव की पूजा

America: ग्रीन कार्ड को लेकर आया नया अपडेट, रोजगार आधारित वीजा के लिए ‘‘देशों के साथ भेदभाव' को समाप्त करने के लिए द्विदलीय विधेयक किया पेश