भाई अमृतपाल सिंह पर केस दर्ज करवाने वाले युवक का बयान आया सामने

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 03:35 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर) : अमृतसर के अजनाला से एक सिख युवक को अगवा कर मारपीट करने का आरोप "वारिस पंजाब दे" प्रमुख भाई अमृतपाल सिंह और उसके साथियों पर लगे हैं। जिसके  बाद भाई अमृतपाल सिंह  के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है और सुबह से सोशल मीडिया पर मारपीट का शिकार पीड़ित द्वारा माफी मांगने वाला वीडियो भी चल रहा है। इसके बाद पीड़ित वरिंदर सिंह  का बयान सामने आया है उसने किसी भी तरीके से भाई अमृतपाल सिंह से माफी नहीं मांगी। 

उसने बताया कि अजनाला से भाई अमृतपाल सिंह के साथियों द्वारा उसे अगवा करके जंडियाला गुरु इलाके में ले जाकर उसके साथ मारपीट की थी और उसे बंधक उससे माफी मंगवाई है। वरिंदर सिंह ने कहा कि उसने अपनी जान बचाने के लिए माफी मांगकर वहां से जाना सही समझा। 

गौरतलब है पीड़ित वरिंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने गांव से दोस्तों के साथ दमदमी टकसाल अजनाला में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था, जहां उसे किसी का फोन आया कि आपका जो कि विवाद अमृतपाल सिंह खालसा के साथ चल रहा है, उस बारे बातचीत करनी है। जिस पर उन्होंने उन्हें अजनाला टकसाल में मिलने के लिए बुला लिया। इसके बाद कुछ युवक  उसे अपनी बातों में फंसाकर गेट से बाहर ले गए और मारपीट करने के बाद उसे कार में डालकर जंडियाला गुरु में एक अज्ञात स्थान पर ले गए, जहां अमृतपाल सिंह और उसके साथियों द्वारा पीटा गया। डी.एस.पी. अजनाला ने बताया कि पीड़ित वरिंदर सिंह के बयानों पर अमृतपाल सिंह सहित उसके 5-6 साथियों पर बाई नेम पर्चा दर्ज किया गया है और 20-25 अज्ञात व्यक्तियों पर धारा  365, 379, 148-149 और 323 तहत मामला दर्ज किया गया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News