लुटेरों का आंतक, ट्रांसपोर्ट नगर में ड्राइवर को ऐसे बनाया निशाना
punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 02:09 PM (IST)

लुधियाना (राम): पठानकोट से चक्कर लगाकर गाड़ी खाली कर ट्रांसपोर्ट नगर में वाहन रोड पर आराम कर रहे एक व्यक्ति से हरियाणा नंबर की कार में सवार चार लोगों द्वारा लूटपाट का मामला सामने आया है। जिसके बाद थाना मोती नगर पुलिस ने चार लुटेरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित चालक कुलदीप कुमार पुत्र प्रकाश कुमार निवासी गांव मंडाना, जिला भिवानी, हरियाणा ने बताया कि 10 जुलाई को वह अपनी अशोका लेलैंड गाड़ी नंबर एचआर-61-ई-7413 को पठानकोट से चलाकर शाम को ट्रांसपोर्ट नगर लुधियाना पहुंचा।
जहां उसने गाड़ी को साइड में लगाया और सो गया। तभी 11 जुलाई की सुबह करीब 6 बजे हरियाणा की कार नंबर HR-29-AG-7993 में चार युवक आए, जिन्होंने आते ही कुलदीप कुमार को जबरन गाड़ी से नीचे उतार लिया और मारपीट करना शुरू कर दिया। इस पिटाई के दौरान उक्त युवकों ने उसकी जेब से 30 हजार रुपए की नकदी भी निकाल ली और अशोका लेलैंड कार भी अपने साथ ले गए। फिर उक्त युवक ने आधे घंटे बाद कुलदीप कुमार को एक गोदाम में बंद कर दिया और कहा कि उसे पूनिया एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली रोड, सीहार के मालिक ने भेजा है।
इसके बाद वे उसे फिर साथ ले गए और रास्ते में एक पेट्रोल पंप के ऊपर गाड़ी रोककर पंप के क्यू.आर. की फोटो खींच कर कुलदीप के भाई रविंदर कुमार को भेज, उससे 5 हजार रुपए गूगल पे जरिए पेट्रोल पंप पर मंगवा लिए। इसके बाद उक्त युवकों ने कुलदीप कुमार को डेहलों रोड पर नहर के पास धमकाते हुए छोड़ दिया और फरार हो गए। शिकायतकर्ता कुलदीप कुमार ने उक्त युवकों में से दो की पहचान राजिंदर सिंह निवासी गोबिंदसर नगर, शिमलापुरी और जोत विरक उर्फ जोधा निवासी क्वालिटी चौक, शिमलापुरी और दो अज्ञात व्यक्तियों के रूप में की है। मोती नगर थाना पुलिस ने उक्त युवकों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता का नंबर ही गलत दर्ज किया गया
इस मामले में अधिक जानकारी लेने के लिए जब थाा अध्यक्ष मोती नगर के सरकारी नंबर पर संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। जांच अधिकारी थानेदार करमजीत सिंह के नंबर पर बार-बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन नंबर नहीं लगा। जब शिकायतकर्ता से संपर्क करने के लिए दिए गए नंबर पर कॉल करने की कोशिश की गई तो पुलिस ने बड़ी चालाकी से शिकायतकर्ता के नाम के 11 नंबर क्राइम डायरी में दर्ज कर लिया ताकि मामले की असली कहानी सामने न आ सके और पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफ.आई.आर. में लिखी कहानी को समझा जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here