किसानों की ट्रैक्टर परेड से पहले नवजोत सिद्धू ने कही बड़ी बात

punjabkesari.in Monday, Jan 25, 2021 - 03:29 PM (IST)

अमृतसरः केंद्र सरकार के 3 विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ 26 जनवरी को दिल्ली में निकाले जाने वाले ट्रैक्टर मार्च से पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू ने बड़ी बात कही है। सिद्धू ने कहा है कि ट्रैक्टर अपने दायरे (खेतों की जुताई) को छोड़ कर अब देश के अंदर सड़कों पर आ रहे राजनीतिक बदलाव का इंजन बन गया है। यह गणतंत्र दिवस परेड का सूत्रधार होगा। सिद्धू ने अपने फेसबुक पेज पर डाली इस पोस्ट के द्वारा किसानों के द्वारा देश की राजनीतिक आबो-हवा में होने वाले बदलाव की तरफ इशारा किया है।

यहां यह ख़ास तौर पर बता दें कि खेती कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चे की तरफ से निकाली जाने वाली 26 जनवरी की किसान गणतंत्र परेड की किसान यूनियन की पूरी तैयारी कस ली है और अब पुलिस की तरफ से हरी झंडी मिल जाने के बाद इस विशाल परेड के लिए हिदायतें और नियम भी जारी किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News